बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मूल्यागांव के पास सड़क हादसा, एक व्यक्ति की मौके पर मौत

0
Share at

 



बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मूल्यागांव के पास सड़क हादसा, एक व्यक्ति की मौके पर मौत

भगवान सिंह/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

टिहरी। जनपद टिहरी गढ़वाल के एनएच 58 पर आज  करीब सायं 3 बजे जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि राजस्व क्षेत्र बागवान से मूल्यगांव के बीच में एक वाहन HR 30 B 3693 खाई में गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिस सूचना पर थाने से उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत मय हमराही मय आपदा उपकरण  के घटनास्थल पर पहुचें।

बागवान से 1 किलोमीटर आगे गढी बैंड पर  उपरोक्त वाहन राजमार्ग से 200 मीटर खाई में गिरा हुआ था। आपदा उपकरणों की मदद से खाई में जाकर देखा तो वाहन लुढ़क कर उल्टा हो रखा था जिसके अंदर चालक की मौके पर मौत हो गई। 


टीम द्वारा मृतक को आपदा उपकरणों व एसडीआरएफ की मदद से सड़क तक लाया गया तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु बेस हॉस्पिटल श्रीकोट श्रीनगर भेजा जा रहा है।मृतक का नाम पता- कृष्ण वीर पुत्र जयपाल सिंह निवासी ई 1503 GPL EDEN HEIGHT Sec.70 गुडगांव हरियाणा । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed