प्लास्टिक और अन्य जीव अनाशित कूड़ा कचरा ,उपयोग निस्तारण विनियम के तहत बैठक

0
Share at

प्लास्टिक और अन्य जीव अनाशित कूड़ा कचरा ,उपयोग निस्तारण विनियम के तहत बैठक

राजेश्वरी राणा

पोखरी । नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और अधिशासी अधिकारी संजय रावत द्धारा नगर पंचायत सभागार में   उत्तराखंड प्लास्टिक और अन्य जीव अनाशित कूड़ा कचरा ,उपयोग निस्तारण विनियम के तहत ब्यापारियो ,होटल स्वामियो और महिला स्वयम सहायता समूहों की बेठक आहूत की गयी बैठक में उपस्थित प्रतिभागियों को अवगत कराया गया कि , पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 12अगस्त 2021 को जारी अधिसूचना के तहत विभिन्न सिंगल यूज प्लास्टिक से निर्मित उत्पादों का विनिर्माण आयात ,भण्डारण वितरण ,विक्री और उपयोग पर दिनांक 30,6,2022 से पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है। 


थर्माकाल ,पालीयुरेथेन स्टायरोफोम आदि से बने एकल उपयोग के डिस्पोजल कटलरी या प्लास्टिक जैसे प्लेट ट्रे ,कटोरे ,कप गिलास चमच काटा का उपयोग प्रतिबंधित , सार्वजनिक स्थान पर किसी भी व्यक्ति द्धारा प्लास्टिक का सामान नहीं फेंका जायेगा , प्रति दिन उत्पन्न होने वाले घरेलू खतरनाक अवशिष्ट को प्रथक प्रथक कर नगर पंचायत की कूड़े की गाड़ी को दे , समारोहों के दौरान उत्पन्न होने वाले प्लास्टिक को एकत्रित करने की जिम्मेदारी होटल रेस्टोरेंट स्वामी की होगी ,साथ ही बैठक में मौजूद प्रतिभागियों से कहा गया कि प्रति दिन स्वयम के स्रोतो से उत्पन्न होने वाले गैर डिग्रेडेबिल कचरे को कम्पोस्ट कर खाद के रुप में तैयार करे जिससे उनकी आय में बढ़ोतरी हो सके ,प्रतयेक ब्यवसाय एवं भवन स्वामियों को अपने घरों से ही एकत्रित कूड़े को गीले और सूखे भागों में बांटकर नगर पंचायत के प्रर्यावरण मित्रो को देना होगा , 


जिससे नगर पंचायत के माध्यम से गीले कूड़े से खाध तथा सूखे कूड़े से  कमपेकटर मशीन के द्धारा शिललिया तैयार कर विक्री की जा सके , जिससे निकाय की आय मे वृद्धि के साथ ही नगर पंचायत पोखरी को स्वचछ और साफ बनाया जा सके ,बेठक में ब्यापारी प्रदीप पुरोहित , कुलदीप राणा यदुवीर चौधरी धुर्व रावत विजय रावत सुमन सुलोचना देवी चन्द्रकला कुन्ती देवी सरोजनी संगीता देवी रजनी सती सहित तमाम ब्यापारी और स्वयम साहयता समूहों की महिलाये शामिल थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed