प्रदेश मे होने वाली समूह ग भर्ती पर बना गीत सोशल मीडिया धूम मचा रहा है
प्रदेश मे होने वाली समूह ग भर्ती पर बना गीत सोशल मीडिया धूम मचा रहा है ।
जहां गीत चुनावी माहौल के बीच सरकारी परीक्षाओ की व्यथा,डीजे साँग के रूप मे युवाओं की जुबान है । गढवाली युवा गायक रोहित चौहान और राज टाइगर का पटवारी गीत सोशल मीडिया धूम मचा रहा है । दोनों कलाकारों ने गीत के माध्यम से बेरोजगारों की जिंदगी मे आने वाली कठिनाइयों ,समूह ग की भर्ती तैयारी और विवादों के चलते कई साल तक भर्ती प्रक्रिया लटकने पर तंज कसा है । जिसे बेरोजगार युवा खासा पंसद कर रहे है । रोहित चौहान जानी मानी गायिका कल्पना चौहान के बेटे है । जबकि राज टाइगर भी गढवाली डीजे गीतों मे खासा नाम कमा चुके है । दो नवम्बर को जारी इस वीडियो को अब तक छ: लाख से अधिक व्यूज मिल चुके है । अब तक इस गीत पर आठ सौ से अधिक युवाओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है ।