पहाड़ घूमने आये मुम्बई की दो युवतियां व एक युवक गंगा में डूबा, लापता
पहाड़ घूमने आये मुम्बई की दो युवतियां व एक युवक गंगा में डूबा, लापता
डैस्क : केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़
मुंबई से ऋषिकेश घूमने आए दो युवतियां और एक युवक गंगा में नहाते समय पानी में डूब गए घटना थाना मुनि की रेती क्षेत्र की है जहां मुंबई से आए दो युवती और एक युवक गंगा में नहा रहे थे कि अचानक उसमें से एक लड़की का पैर फिसलने के वह पानी में बहने लगी उसे बचाने के लिए दूसरी युवती पानी में आगे गई तो वह भी डूबने लगी दोनों को बचाने के लिए जैसे ही युवक गया तीनों पानी में लापता हो गये।
डूबने वालो का विवरण –मेलरॉय दांते पुत्र रोबट दांते निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई 66 (उम्र 21 वर्ष), अपूर्वा केलकर पुत्री हेमंत केलकर निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई-66 (उम्र 21 वर्ष), मधुश्री खुरसांगे पुत्री प्रभाकर खुरसांगे निवासी 703 बुरुनाली बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई-66 (उम्र 21 वर्ष) शामिल हैं।
सूचना पर थाना मुनिकीरेती पुलिस पहुंची और सर्च अभियान चलाया जल पुलिस,फ्लड कंपनी व एसडीआरएफ तथा स्थानीय पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सर्च अभियान जारी है