देवभूमि पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष बने अनिल राणा , नगर एवं जिले की कार्यकारिणी का हुआ गठन
देवभूमि पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष बने अनिल राणा ,नगर एवं जिले की कार्यकारिणी का हुआ गठन
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज
गौचर नगर क्षेत्र गौचर में कार्यरत पत्रकारों ने रविवार को गढ़वाल मंडल विकास निगम पर्यटक आवास गृह में बैठक आयोजित कर प्रदेश स्तरीय पत्रकार संगठन देवभूमि पत्रकार यूनियन की जिला एवं नगर कार्यकारिणी के लिए पदाधिकारियों का चयन किया बैठक में पत्रकार अनिल राणा को जिला अध्यक्ष और सोनिया मिश्रा को संगठन का नगर अध्यक्ष चुना गया बैठक में निवर्तमान जिलाध्यक्ष ललिता प्रसाद लखेड़ा ने अस्वस्थता के चलते अपने इस्तीफे का हवाला दिया उन्हें संगठन के जिला संरक्षक और अरुण मिश्रा को नगर संरक्षक का दायित्व सौंपा गया तथा सर्वमत से जिला कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष खुशाल सिंह अस्वाल , सचिव वरिष्ठ पत्रकार दिगपाल गुसाईं और कोषाध्यक्ष देवेंद्र गुसाई जी चुने गए नगर कार्यकारिणी में प्रदीप चौहान,प्रदीप लखेड़ा को शामिल किया गया बीपी बमोला जी को बतौर जिला संरक्षक चुना गया
इसके अतिरिक्त इस अवसर पर पारित प्रस्ताव में संगठन का विस्तार करने तथा प्रेस क्लब के लिए भूमि की मांग शासन प्रशासन से करने के साथ हर माह संगठन की बैठक करने का भी निर्णय लिया गया इस अवसर पर ललिता प्रसाद लखेड़ा , दिगपाल गुसाई ,अनिल राणा, बीपी बमोला, अरुण मिश्रा, खुशाल सिंह असवाल, देवेंद्र गुसाईं, सोनिया मिश्रा आदि पत्रकार मौजूद रहे।