थानाध्यक्ष थराली द्वारा सीएलजी मेम्बर, व्यपारियों, वाहन चालकों, जनप्रतिनिधियों के साथ किया गोष्ठी का आयोजन।

0
Share at

थानाध्यक्ष थराली द्वारा सीएलजी मेम्बर, व्यपारियों, वाहन चालकों, जनप्रतिनिधियों के साथ किया गोष्ठी का आयोजन।



पुलिस अधीक्षक चमोली  श्वेता चौबे महोदया के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग  विमल प्रसाद महोदय के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 19.12.2021 को थानाध्यक्ष थराली  बृजमोहन सिंह राणा द्वारा थाना थराली में आगामी विधानसभा चुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने एवं थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सीएलजी मेम्बर, व्यपारियों, वाहन चालकों, जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया

  जिसमें थानाध्यक्ष महोदय द्वारा व्यपारियों को दुकानों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाने व किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाओ की सूचना को तत्काल थाने को अवगत कराने की अपील की गयी। थानाध्यक्ष महोदय द्वारा गोष्ठी में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों से जरूरी सुझाव भी लिये गये व पुलिस कर्मियों को आम जनता के साथ बेहतरीन संवाद स्थापित करने के निर्देशित दिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed