तीन दिन तक चले पोखरी मिनी स्टेडियम में खेल महाकुंभ का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ ,इस खेल महाकुंभ में राजकीय इंटर कॉलेज गोदली के छात्रों द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया।

0
Share at

तीन दिन तक चले  पोखरी मिनी स्टेडियम में खेल महाकुंभ का समापन पुरस्कार वितरण के साथ  हुआ ,इस  खेल महाकुंभ में  राजकीय इंटर कॉलेज गोदली के छात्रों द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया। 

 रिपोर्ट/संदीप बर्त्वाल



जिसमें बच्चों ने अलग-अलग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया , जिसमें कुमारी सुमन व किरण ने बैडमिंटन में प्रथम स्थान प्राप्त किया, तो वही  कृष्ण कुमार ने 1500 मीटर की दौड़ तथा काजल राणा ने 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।तो वही दीक्षा ने 1500 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और सौरव सिंह ने 400 मीटर में द्वितीय स्थान एवं रोनिका नेगी ,तनुजा ,आलोक व  अनीश ने 400 मीटर दौड़ में , लंबी कूद व  800 मीटर दौड़ में भाग लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया, इन बच्चों में कुछ प्रतिभागियों का जिला स्तर पर चयन हुआ है आपको बताते चले अंडर 14 खो खो में गुंजन, मुस्कान, अंडर-17 में सुमन राणा व किरण का बैडमिंटन में चयन हुआ है,   वही अंदर 17 खो खो में रजनी ,रुचि, दिव्या का चयन हुआ है. ।वही  पंद्रह सौ मीटर में कृष्ण कुमार, 400 मीटर  दोड में रुचि व 800 मीटर दौड़ में काजल ,1500 मीटर में दीक्षा का चयन हुआ, और गोला फेक में दिव्या राणा का चयन हुआ है वही 400 मीटर में सौरभ सिंह को भी जिला स्तर के लिए चुना गया, इन सभी बच्चों ने सुमित चौधरी सहायक अध्यापक व्यायाम एवं आशु रौथाण  के मार्ग दर्शन में प्रतिभाग कियाः ।और वही इन सभी बच्चों के चयन पर राजकीय इंटर कॉलेज गोंदली के प्रधानाचार्य आरसी सैलानी ने खुशी जाहिर करते हुए सबको बधाई प्रेषित की, वह आगे होने वाले हर कार्यक्रमों  के लिए हर संभव मदद देने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *