जिला आपदा प्रबंधन टीम द्वारा कार्मिकों को उपलब्ध करवाई गई आपदा की जानकारी

0
Share at

 जिला आपदा प्रबंधन टीम द्वारा कार्मिकों को उपलब्ध करवाई गई आपदा की जानकारी


केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जिला आपदा प्रबंधन टीम द्वारा आज जनपद के खांकरा रेलवे में कार्यरत कार्मिकों को आपदा प्रबंधन के संबंध में प्रशिक्षण देते हुए रेस्क्यू की जानकारी उपलब्ध कराई गई। यह दो दिवसीय कार्यक्रम 28 व 29 अप्रैल, 2022 तक आयोजित होगा।

              जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए त्वरित राहत एवं बचाव कार्य करने के उद्देश्य से आवश्यक तरीकों सहित मेडिकल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे प्रोजेक्ट खांकरा में स्थित मैक्स एचईएस (जेवी) कार्यरत कर्मियों को डीडीआरएफ व एसडीआरएफ की संयुक्त टीम द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण एवं जानकारी उपलध कराई गई।

   इस दौरान आशीष डिमरी, अरविंद, अनूप, जिला आपदा प्रबंधन के मास्टर ट्रैनर राजवेंद्र सिंह रावत, दीपेंद्र कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *