चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

0

 चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

रुद्रप्रयाग

दिनांक 27 फरवरी 2022 को थाना ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत निवासी बलवंत सिंह पुत्र स्व0 मोहन सिंह निवासी ग्राम करोखी, थाना उखीमठ जिला रुद्रप्रयाग द्वारा शिकायत की गई कि, उनके सिरसोली स्थित बकरियों के बाड़े (गौशाला) में से बड़ी-बड़ी 16 बकरियों को न जाने किसके द्वारा चोर दिया गया है।

थाने पर उनके द्वारा यह भी बताया गया कि, बुग्यालों में भारी बर्फबारी होने के कारण उनके द्वारा बकरियों को इसी बाड़े में रखा जाता है। उनका यह पुश्तैनी धंधा है तथा 15-20 सालों से उनके द्वारा इस धंधे को किया जा रहा है। 

जहां नए जमाने में लोग काफी आसान और नए प्रकार के रोजगार को अपना रहे हैं, उनके द्वारा इस कठिन रोजगार को अपने परिवार की रोजमर्रा के लिए अपनाया गया है। आज तक न कभी इनके 15-20 सालों या उससे पहले उनके परिवार के साथ ऐसी कोई घटना घटी है। कोई बीमारी आ जाए या प्राकृतिक आपदा हो या जंगली जानवरों का खतरा वह अलग बात है, परन्तु इस प्रकार से इतनी ज्यादा संख्या में कभी भी बकरियां गायब नहीं हुई हैं। शान्त पहाड़ी वादियों में इस प्रकार का शातिरपना घटनाक्रम घटित होना आश्चर्यजनक है। 

आवेदक की शिकायत के आधार पर थाना ऊखीमठ पर धारा 380 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। 

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा समय-समय पर अभियोग की स्वयं समीक्षा कर पर्यवेक्षण अधिकारी क्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी एवं थानाध्यक्ष ऊखीमठ, सम्बन्धित विवेचक, प्रभारी सर्विलांस सेल एवं एस0ओ0जी0 को इस चोरी की घटना का खुलासा किए जाने के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जनपद क्षेत्रान्तर्गत एवं अन्य सीमावर्ती जनपदों में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों की फुटेज खंगालने, मुखबिर तंत्र के माध्यम से चोरी की घटना में संलिप्त संदिग्ध वाहन का आवागमन होना पाया गया। 

कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान आवश्यक पूछताछ कर और इस घटना की तह तक पहुंच कर इस चोरी में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर दिनांक 27 मार्च 2022 को मा0 न्या0 के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पूछताछ में इसके द्वारा बताए गए अन्य सहयोगियों की धरपकड़ हेतु प्रयास जारी हैं। बकरियों की चोरी कर उनका परिवहन किए जाने में प्रयुक्त वाहन पिकअप यूपी 20 ए टी 6501 को थाना ऊखीमठ पुलिस द्वारा सीज कर लिया गया है।

अभियुक्त का विवरण

फैज उर्फ फैजी पुत्र मुल्ला मास्टर निवासी नगीना, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश।

पुलिस टीम का विवरण

1 उपनिरीक्षक अमित कुमार भट्ट, थाना ऊखीमठ

2 आरक्षी सुरेश पुण्डीर, थाना ऊखीमठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page