10/06/2023

कोतवाली जोशीमठ पुलिस द्धारा 01 वारंटी को किया गया गिरफ्तार।

Share at

 कोतवाली जोशीमठ पुलिस द्धारा 01 वारंटी को किया गया गिरफ्तार।

केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

चमोली

 श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देशानुसार वारण्टियों की धर-पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली जोशीमठ पुलिस द्वारा दिनांक 17.04.2022 को माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट जोशीमठ से सम्बन्धित वाद संख्या 188/2018 अन्तर्गत धारा 51/52 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में अभियुक्त जीवन बहादुर पुत्र तिलक बहादुर, निवासी-ग्राम व कस्बा सुईल, आँचल-सैती, थाना चैनपुर, जिला-बजांग, नेपाल उम्र 32 वर्ष को कस्बा जोशीमठ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को आज दिनांक 18.04.2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया गया है। 

;”><नाम पता आरोपी- जीवन बहादुर पुत्र तिलक बहादुर, निवासी-ग्राम व कस्बा सुईल, आँचल सैती, थाना-चैनपुर, जिला-बजांग, नेपाल उम्र 32 वर्ष।

पुलिस टीम-

1- म0उ0नि0 सुधा रावत 

2- आरक्षी हनुमन्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *