इश्क़ में पागल खूनी आशिक गिरफ्तार, युवती को मारी थी गोली

0
Share at


इश्क़ में पागल खूनी आशिक गिरफ्तार, युवती को मारी थी गोली

अजहर मलिक/केदारखण्ड एक्सप्रेस

काशीपुर। इश्क में पागल आशिक किस हद तक जा सकता है, इसकी बानगी देखने को मिली काशीपुर में जहां इश्क में पागल आशिक युवती से कई बार अपने इश्क का इजहार कर चुका था, लेकिन जब युवती नहीं मानी तो इश्क में पागल युवक ने युवती के सिर पर गोली मार कर युवती को गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद घायल युवती को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया है, वहीं पुलिस फरार आशिक की तलाश में जुट गयी थी। 


एकतरफा इश्क की कहानी खूनी खेल के साथ ही खत्म होती है, एसा कई बार आपने देखा और सुना भी होगा, कुछ इसी तरह का एकतरफा इश्क एक आशिक को कातिल बना गया। काशीपुर के महुआखेड़ागंज पैगा चौकी क्षेत्र में रहने वाली एक युवती जो पहले से ही तलाकशुदा थी, उसके इश्क में पागल एक युवक लम्बे समय से युवती को परेशान कर रहा था, कई बार युवती ने विरोध भी किया लेकिन आशिक मिजाज युवक का इश्क उसके सर चढ़कर बोलने लगा, और वो कई बार युवती को धमकी भी देने लगा, लेकिन जब युवक के इन्तजार की इम्तिहाँ हो गयी, तो उसने जुर्म का वो कदम उठा दिया, जिसके बारे में सोचकर भी रुह कांपने लगे, बार बार के इनकार से इश्क में पागल युवक ने सुबह सवेरे ही अपने एकतर्फा प्यार को गोली मार कर लहूलुहान कर दिया, और मौके से फरार हो था तो वहीं पुलिस ने दबिश देते हुए पैगा चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है सोनू बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी से एक अवैध तंमचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद


घायल युवती को देख आस पास की भीड़ ने किसी तरह से युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। लेकिन गर्दन से लग कर गोली सर के पार होने की वजह से युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है, फिलहाल डॉक्टर युवती का इलाज कर रहे हैं, जबकि इश्किया कातिल को पुलिस ने पकड़ कर सलाखों के पीछे डाल दिया

माना कि इश्क करना कोई गुनाह नहीं, लेकिन उस इश्क को जबरदस्ती हासिल नहीं किया जा सकता, दोनों की सहमति इश्क को परवान चढने के लिए जरुरी होती है, लेकिन वो इश्क अगर एक तरफा हुआ तो और वो भी हद से गुजर जाए तो खूनी खेल में तब्दील हो जाता है, काशीपुर के इस एकतरफा इश्क की कहानी भी खूनी खेल में बदल कर रह गयी, और इश्क में पागल आशिक को एक कातिल बना दिया, इश्क में पागल आशिक की कहानी तो जरुर सलाखों के पीछे जाकर ही खत्म हुई, मगर जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रही युवती के साथ क्या होता है ये अभी भविष्य के गर्भ में है। थाना आईटीआई पुलिस ने आशिक की गिरफ्तारी करके सलाखों के पीछे डाल दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed