आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं व मिनी कार्यकत्रियों भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त

0
Share at


आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं व मिनी कार्यकत्रियों भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त

डैस्क : केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़

रूद्रप्रयाग।  जनपद के अंतर्गत विकास खंड स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं व मिनी कार्यकत्रियों हेतु महिला अभ्यर्थियों से मानदेय के आधार पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए 28 अगस्त, 2021 तक इच्छुक महिला अभ्यर्थी संबंधित विकास खंड के बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा कर सकती हैं।

बाल विकास परियोजना की जिला कार्यक्रम अधिकारी शैली प्रजापति ने बताया कि विकास खंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी केंद्र निषणी, टेमरिया, बंगोली, छतोड़ा, पिपली, नवासू, डुंग्री, लदोली, भटवाड़ी, गहड़खाल, दरम्वाड़ी, खाल्यूं, बनचरा केंद्रों हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसी तरह जखोली विकास खंड के गोर्ती, घरड़ा, अंदरिया, नरदेव आगर, सुमाड़ी, चैंरा, जाखाल, जखोली, तुनेटा, उदयनगर, बिराणगांव, डंगवालगांव, भीरकोट, पूर्वा चाका तथा ऊखीमठ के राउंस्वर्ण, सांकरी, गौरीकुड, सेमीतल्ली, अंद्रवाड़ी व रविग्राम में रिक्त पदों हेतु आवेदन मांगे गए हैं। 

बताया कि निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे इसके अलावा अभ्यर्थी को आवेदन सीधे जमा करने होंगे। डाक अथवा कोरियर के माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र, नियम, शर्त तथा अर्हताएं संबंधित अन्य जानकारी हेतु बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *