अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गोपेश्वर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा कुलपति को अनियमियताओं के संबंध में दिया गया ज्ञापन

0
Share at

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गोपेश्वर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा कुलपति को अनियमियताओं के संबंध में दिया गया ज्ञापन

केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज/गोपेश्वर

सोनिया मिश्रा

आज दिनांक 25 अगस्त 2021 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोपेश्वर इकाई के द्वारा प्राचार्य महोदय के माध्यम से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथौल के कुलपति को विवि प्रशासन की तमाम अनियमियताओ के सम्बंध में ज्ञापन दिया गया, महाविद्यालय गोपेश्वर में 2018 से श्रीदेव सुमन बादशाहीथौल का सेमेस्टर पाठ्यक्रम चल रहा है , घोषणाओं में महाविद्यालय गोपेश्वर को कैंपस का दर्जा दिया गया है परंतु धरातल पर स्थिति बिल्कुल शून्य है, 

छात्र छात्राओं की तमाम समस्याओं के सम्बंध में विवि प्रशासन को अनेक बार ज्ञापन दिया गया है परंतु विश्वविद्यालय के द्वारा अभी तक मौन ही धारण किया गया है, छात्र संघ अध्यक्ष पवनेश रावत का कहना है कि आज हमने विवि प्रशासन को 7 मुद्दों पर ज्ञापन दिया गया है जिसमे छात्रों को विशेष आंतरिक परीक्षा हेतु ड्राफ्ट फॉर्म भराये गए हैं विश्वविद्यालय के द्वारा ये केवल पैसे प्राप्त करने तक का ही निर्णय है ।

.

मुख्य आंतरिक परीक्षा देने के बावजूद भी छात्रों की अंकतालिका में अनुपस्थित दिखाया गया है ।

.मुख्य अंकतालिका अधिकांश छात्रों का परीक्षा परिणाम प्रदर्शित नही किया गया है,।

.सम सेमेस्टर सत्र 2019- 20 के बैक फॉर्म विवि बेबसाइट पर अपलोड की जाय

.सत्र की आंतरिक एवं बाह्य परीक्षाओं की स्थिति शीघ्र स्पष्ट की जाय।

    .सत्र की विषम सेमेस्टर, के बैक फॉर्म, एवं छुटे छात्रों को प्रयोगात्मक परीक्षा वाले छात्रों को पुनः एक अवसर दिया जाय

.सम सेमेस्टर में परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि विस्तारित कर दी जाय ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चमोली के विभाग संयोजक एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय के द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया जारा है , दूरस्थ जनपद चमोली के छात्र छात्राओं को टिहरी जाकर अपना कार्य करवाया जा रहा है , कैंपस के नाम पर मूर्ख बनाने का काम किया जा रहा है, जो सरासर गलत है, विश्वविद्यालय की खामियों की सजा आखिरकार छात्रों की भुगतना पड़ रहा है , जल्द से जल्द इन खामियों में सुधार नही किया गया तो हम आंदोलन के लिए बाध्य रहेंगे एवं एक विशाल विरोध पर्दशन किया जाएगा ,

ज्ञापन देने में विभाग संयोजक पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित मिश्रा , छात्र संघ अध्यक्ष पवनेश रावत , कॉलेज मंत्री आशीष त्रिपाठी, दीपक बिष्ट कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed