अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को पूरे देश भर के साथ ही साथ उत्तराखण्ड के विभिन्न स्थानों पर मनाया गया

0
Share at

 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को पूरे देश भर के साथ ही साथ उत्तराखण्ड के विभिन्न स्थानों पर  मनाया गया 


केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

रिपोर्ट भगवान सिंह/लोकेन्द् रावत 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पौड़ी के इंडोर स्टेडियम में वृहद योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया,आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा आयोजित करवाए गये इस योग शिविर में भारी संख्या में स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी तथा नगरपालिका अध्यक्ष बेनाम द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र तथा शहर के विभिन्न स्कूलों से पहुंचे छात्र-छात्राओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। शिविर के दौरान योग प्रशिक्षक दीपक सिंह तथा गीता देवी द्वारा योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास मौजूद लोगों को करवाया गया,तो वहीं प्रशिक्षकों द्वारा योग से होने वाले फायदे भी मौजूद लोगों को बताए गए। इस मौके पर आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग तथा जिला क्रीडा विभाग, नेहरू युवा केंद्र समेत विभिन्न विभागों से पहुंचे कई अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। 

इसके साथ ही साथ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के  अवसर पर  समलौंण   संगठन द्वारा  जनपद चमोली जिले के विकासखंड नन्दानगर घाट के ग्राम सभा  फाली में मुण्डामायी भगवती के पावन मंदिर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में देवदार, बहेड़ा अहेडा के  पौधे  लगाये गये जिसमें  बचुली देवी, कुमारी दिया, अंकिता स्नेहा प्रियांशु बबीता हिमांशु अनुसूया प्रसाद  श्लोक एवं समलौंण आन्दोलन की संयोजिका कुमारी नन्दा गौड़  आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *