मुद्दे वहीं पर समाधान नहीं, तहसील दिवस में छाये रहे बिजली पानी सड़क की समस्या
मुद्दे वहीं पर समाधान नहीं, तहसील दिवस में छाये रहे बिजली पानी सड़क की समस्या
दिनेश प्रसाद गिरी/केदारखंड एक्सप्रेस
कर्णप्रयाग। लंबे समय पर आयोजित तहसील दिवस में जनप्रतिनिधियों ने सड़क, बिजली, राशन कार्ड, पेयजल संबधी समस्याएं उठाईं। इस दौरान 35 समस्याएं दर्ज की गईं। जिसमें 25 का निस्तारण कर दिया गया।
एसडीएम वैभव गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में क्षेत्र पंचायत सदस्य बृजेष बिष्ट ने राशन कार्ड सत्यापन के लिए मांगे जा रही आय प्रमाण पत्र वाली प्रक्रिया को सरल करने की मांग की। वहीं पूर्व प्रधान हेमंत सेमवाल ने केदारूखाल-चूलाकोट-बणगांव पेयजल लाइन को ठीक करने की मांग की। साथ ही पर्यटक स्थल बेनीताल में अराजक तत्वों के घूमने पर भी रोक लगाने की मांग की।
हेमंत डिमरी ने निर्माणाधीन पीएमजीएसवाई की सड़क से उनकी भूमि को नुकसान का मामला उठाया। इस दौरान एसडीएम वैभव गुप्ता ने सभी विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के उचित निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव भी मौजूद थे।