ब्रेकिंग न्यूज़ : सडक हादसे में एक व्यक्ति की मौत
ब्रेकिंग न्यूज़ : सडक हादसे में एक व्यक्ति की मौत
दिनेश प्रसाद गिरी/केदारखंड एक्स्प्रेस
कर्णप्रयाग। चमोली जनपद के कर्णप्रयाग क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहाँ एक व्यक्ति निजी वाहन से अपने घर जा रहा था कि आधा रास्ते में उनका वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार कर्णप्रयाग क्षेत्र के बगोली से पूर्णा गाँव जाते समय ग्रीधारी सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी पूर्णा गाँव अपने वाहन से बगोली बाजार से घर की तरफ जाते समय पूर्णा के समीप कार बैक करते समय कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे जा गिरी, जिसमें कार सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। राजस्व पुलिस द्वारा शव को गहरी खाई से निकाल लिया गया है। प्रकरण में नियमानुसार पंचायतनामा कार्यवाहि की जाएगी।