पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती पर नेहरू युवा केन्द्र, रूद्रप्रयाग द्वारा मेगा फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन ग्राम बष्टी, तहसील बसुकेदार में किया गया।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती पर नेहरू युवा केन्द्र, रूद्रप्रयाग द्वारा मेगा फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन ग्राम बष्टी, तहसील बसुकेदार में किया गया।
डेक्स केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़ / रूद्रप्रयाग
इस कार्यक्रम मंे मुख्य अतिथि कुलदीप सिह रावत (सामाजिक कार्यकर्ता), विशिष्ट अतिथि सुशीला देवी (भारतीय सशत्र सीमा बल के हवलदार एंव मैराथन दौड सिल्वर मैडलिस्ट हर्षवर्धन जी की धर्म पत्नी) एंव मीनाक्षी भटट् (प्रंबधक, बाल संस्कार गुरूकुल स्कूल जागधार) रहे।
कार्यक्रम का आरंम्भ स्वर्गीय हर्षवर्धन बिष्ट की फोटो पर माल्याअर्पण के साथ किया गया एंव मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि एंव भूतपूर्व सैनिक को मोमन्टो देकर उनका स्वागत एंव अभिनंदन किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, ग्राम प्रधानों, महिला मंगल दल अध्यक्षो एंव जिला समन्वयक एन0एस0एस0 प्रभारी एंव एन0एस0एस0 प्रभारी बसुकेदार जी का बैच अंलकरण किया गया। इसके पश्चात् विशिष्ट अतिथि सुशीला देवी द्वारा पुरूष वर्ग की 7 किलोमीटर की दौड़ को पास्ता तिराहा, बसुकेदार तहसील से हरी झंडी दिखाकार रवाना किया गया जिसमें लगभग 150 युवाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसके साथ ही महिला वर्ग की 3 किलोमीटर की दौड़ का भी आयोजन किया गया। पुरूष वर्ग में नीरज सिंह प्रथम, नीतेश द्वितीय, अतुल कुमार तृतीय, सुनील सिंह चतुर्थ, विवेक पंवार पंचम स्थान पर रहे वही महिला वर्ग में रवीना प्रथम, आशा द्वितीय एंव सोनम तृतीय स्थान पर रहें। सभी विजेता प्रतिभागियों को मैडल, प्रशस्ति पत्र एंव पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए युवाओ को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के बारे में बताया गया एंव साथ ही उनसे ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। युवाओें के साथ संवाद में उन्हे नशे से दूर रहने एंव फिट रहने का संदेश दिया गया।
इस कार्यक्रम में बल्लू लाल(तहसीलदार बसुकेदार) ,राकेश राणा (निर्देशन संचालन ग्राम बष्टी), पकंज भण्डारी (प्रिंसिपल,राईसिंग एंेरा), नरेन्द्र सजवाण (ग्राम प्रधान बष्टी), प्रीती भण्डारी (महिला मंगल दल अध्यक्ष), लता देवी (पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम बष्टी), नरेन्द्र नेगी (बसुकेदार चौकी प्रभारी), गोविन्द लाल (राजस्व उपनिरीक्षक चन्द्रापुरी), सुरेन्द्र उखियाल (राजस्व उपनिरीक्षक भीरी), जगदीश लाल टमटा (जिला समन्वयक,एन0एस0एस0,रूद्रप्रयाग) , राजीव लोचन सिंह भण्डारी (एन0एस0एस0 प्रभारी बसुकेदार)एंव साथ ही नेणी पौडांर, तालजामन, बड़ेत, वीरो देवल, डालसिंग, कौशलपुर, पाली, क्यार्क बरसुड़ी के ग्राम प्रधान एंव सामाजिक कार्यक्रता महिपाल सिह भंडारी, प्रवेद्र भड़ैती, लक्ष्मण भड़ैती, प्रदीप सजवाण, मुन्ना गुसाई, राजवर्धन, कुलवीर प्रकाश भटट्, महावीर बिष्ट, रघुवीर सिंह नेगी, चन्द्र कुंवर बत्वार्ल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसके साथ ही कार्यक्रम को सफल बनानें में कविता जुगरान (लेखाकार एंव कार्यक्रम सहायक), अभिलाषा पंवार(जिला परियोजना अधिकारी), पूर्व स्वंयसेवक गोपाल लाल, स्वयंसेवक निशा, प्रीती, सुमित, मंयक, विजयपाल लाल, वंदना एंव युवा क्लब सदस्य सुमित द्वारा अहम भूमिका निभाई गई।