गोपेश्वर में जिला अस्पताल की लापरवाही से गई नवजात शिशु की जान
गोपेश्वर में जिला अस्पताल की लापरवाही से गई नवजात शिशु की जान
सोनिया मिश्रा /केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज
चमोली। गोपेश्वर से एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है यहां जिला चिकित्सालय की लापरवाही से एक नवजात शिशु को जान गई है परिजनों ने मामले को शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की है आज न्याय की गुहार लगाई है।
परिजनों ने आरोप लगाया कि डाक्टरों द्वारा उन्हें गुमराह किया गया जब सामान्य डिलीवरी नहीं होनी थी तो आखिर समय से पहले गर्भवती को रेफर क्यों नहीं किया गया? और तीन घंटे तक परिजनों को क्यों धोखे में रखा गया? जबकि डाक्टरों व अन्य स्टाफ द्वारा परिजनों व ग्रामीणों के साथ भारी अभद्रता भी की गई गर्भवती प्रियंका देवी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर पूरे मामले में जांच कर न्याय की गुहार लगाई है।
उधर इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दूरभाष पर बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है मैं मुख्यालय से बाहर हूं पूरे मामले की जानकारी सीएमएस से प्राप्त कर आवश्यक कारवाही की जायेगी बहरहाल जिला अस्पताल गोपेश्वर में इस तरह के मामले पहले भी आ चुके हैं लेकिन कारवाही के नाम पर केवल जांच बिठाई जाती है लेकिन जांच का निष्कर्ष ठंडे बस्ते में चला जाता है।