कर्णप्रयाग ग्वालदम राजमार्ग पर अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त
कर्णप्रयाग ग्वालदम राजमार्ग पर अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त
नवीन चंदोला/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
थराली कर्णप्रयाग- ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। दुर्घटना में कार चालक गंभीर रुप से घायल हो गया है। सीएचसी थराली में प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिये हायर सेंटर भेज दिया गया है।
वहीं, थानाध्यक्ष थराली ध्वजवीर सिंह पंवार ने बताया कि एक अल्टो कार थराली से लोल्टी जा रही थी जो अचानक बेनोली से 200 मी आगे अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे कार चालक विजय सिंह नेगी पुत्र राजेन्द्र सिंह नेगी उम्र 25 वर्ष निवासी सिमलखेत, थाना चौखुटिया, जिला-अल्मोड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ शिल्पा ने बताया कि घायल व्यक्ति को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाया गया था। घायल व्यक्ति के सिर, पैर व हाथ में गंभीर चोटें आयी हैं। प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यक्ति को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।