राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Share at

नवीन चन्दोला/थराली/ चमोली।

राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में आई.क्यू.ए.सी., राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रोवर्स रेंजर्स इकाई के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य योगेन्द्र चन्द्र सिंह की देखरेख में योग शिविर का आयोजन किया गया, शिविर के दौरान प्राचार्य ने योग के महत्त्व के बारे बताया, योग शिविर में धीरेन्द्र सिंह द्वारा विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया गया।

जिसमें महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों द्वारा सूर्य नमस्कार, प्राणायाम आदि योगासन किए गए, साथ ही आधुनिक समय में योग की आवश्यकता विषय पर चर्चा परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्राध्यापकों द्वारा अपने विचार रखे गए। इस अवसर पर डॉ प्रतिभा आर्या द्वारा महिलाओं के जीवन पर योग के सकारात्मक प्रभाव विषय पर विशेष जानकारी साझा की गई, संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रजनीश कुमार द्वारा दी गई,

इस अवसर पर रोवर्स रेंजर्स इकाई संयोजिका डॉ पुष्पा रानी सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक अनुज कुमार, डॉ नीतू पांडे,सुनील कुमार, डॉ कुलदीप जोशी, डॉ जमशेद अंसारी, डॉ संतोष पंत, डॉ सुनीता भण्डारी, मोहित उप्रेती, डॉ निशा ढौंढियाल तथा शिक्षणोत्तर कर्मचारी महिपाल सिंह, दीपा देवी,प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

You may have missed