भोजन माताओं और वाल फीटरो ने विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
राजेश्वरी राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज पोखरी।कामगार यूनियन सीटू के जिला अध्यक्ष मदन मिश्रा की अध्यक्षता में भोजन माताओं और वाल फीटरो की वेतन वृद्धि सहित विभिन्न मांगो को लेकर ब्लाक सभागार में एक बैठक हुई उसके पश्चात अपनी मांगों को लेकर भोजन माताओं और वाल फीटरो ने अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ जमकर प्रर्दशन किया ।
कामगार यूनियन सीटू के जिलाध्यक्ष मदन मिश्रा ने कहा कि भोजन माताओं और वाल फीटरो को सरकार बहुत कम मानदेय दे रही है ।इस मंहगाई के जमाने में इतने कम मानदेय पर इनका अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है । सरकार इनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
भोजन माताओं और वाल फिटरों को 26हजार रुपये महीने का दिया जाय, भोजन माताओं को 11माह के बजाय 12माह का मानदेय की राशि उनके खाते में भेजी जाय, भोजन माताओं को सामाजिक सुरक्षा का लाभ सहित सरकारी कर्मचारियों की भांति अन्य सुविधाएं प्रदान की जाय । वहीं भोजन माता कामगार यूनियन की ब्लाक अध्यक्ष सुमन देवी ने कहा कि सरकार ने भोजन माताओं के मानदेय बढ़ाने की जो घोषणा की थी उसे आज तक लागू नहीं किया गया शीघ्र बढ़ा हुआ मानदेय उन्हें दिया जाय ।
इस अवसर ऊषा देवी, माहेश्वरी देवी, सरस्वती देवी,अनिता देवी, सहित वाल पीटर , नरेंद्र सिंह कंडारी, प्रकाश चौहान, सुमंत सिंह, मंगल सिंह सहित तमाम भोजन माताएं और वाल फीटर मौजूद थे ।