लोल्टी में महिलाओं ने किया अंग्रेजी शराब की दुकान का विरोध

Share at

नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।

तहसील थराली से लगभग 4 किलोमीटर दूर कर्णप्रयाग- ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोल्टी में खुली अंग्रेजी शराब की दुकान का स्थानीय महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है। शनिवार की सुबह 11:00 बजे जैसे ही दुकान का उद्घाटन हुआ और दुकान पर शराब की बिक्री शुरू हुई, आसपास तेजी से हवा फैली कि लोल्टी में शराब की दुकान खुल चुकी है,

देखते ही देखते यहां लोल्टी तुंगेश्वर,देवराडा, हरचंद सहित आधे दर्जन से अधिक गांवो की सेकड़ो महिलाएं एकत्रित हो गई। महिलाओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग कर्णप्रयाग-ग्वालदम पर खुली इस दुकान के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे धरने पर बैठ कर विरोध करना शुरू कर दिया, यहां एकत्रित महिलाओं ने सरकार ,शासन-प्रशासन और अंग्रेजी शराब के विरोध में जमकर नारेबाजी की ।

महिलाओं का कहना हैं कि अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने से क्षेत्र का माहौल खराब होगा, विशेष रूप से महिलाओं एवं बच्चों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा, महिलाओं का कहना है यहां से राजकीय इंटर कॉलेज लोल्टी, राजकीय इंटर कॉलेज नारायणनगर सिनई और राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी नजदीक है, इसका असर स्कूली बच्चों पर भी पड़ेगा और जो उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा,

महिलाओं ने एक स्वर में दुकान खोले जाने का विरोध करते हुए चेतावनी दी कि यदि शराब की दुकान बंद नहीं की जाती है तो महिलाएं आंदोलन को और तेज कर देगी, महिलाओं के एकत्रित होने की सूचना पर थाना प्रभारी थराली पंकज कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय महिलाओं के साथ बातचीत की, लेकिन महिलाओं का विरोध जारी रहा।

इस अवसर पर पवन रावत,धनराज रावत, बीरेंद्र सिंह, मुकेश गुसाई ग्राम प्रधान लोल्टी, महिला मंगल दल अध्यक्ष लोल्टी दीपा देवी,हरमा देवी,उमा देवी, दीपा देवी, बीरेंद्र सिंह, जयवीर सिंह रावत, गोपाल सिंह, जयवीर नेगी, मनमोहन नेगी, पृथ्वी सिंह, बृजमोहन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

You may have missed