नारायणबगड़ में पंचायत प्रतिनिधियों तथा ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समितियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

नवीन चन्दोला/ नारायणबगड़/ चमोली ।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधियों तथा ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समितियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 जून से नारायणबगड़ पंती में आयोजित किया जा रहा हैं। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम कार्यक्रम तीन बैच में किया जाना है, प्रथम बैच 24 जून से 26 जून तक आयोजित किया गया, जिसमें 52 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, द्वितीय बैच 27 जून से 29 जून तक आयोजित किया गया, जिसमें 35 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, तथा तृतीय बैच 30 जून से 2 जून तक आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें अभी तक 71 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया हैं। विकासखंड नारायणबगड़ के ग्राम प्रधानों का कहना है, कि आदर्श गांव की संकल्पना, गांव में स्वच्छता, पानी को स्टोर करने को लेकर, और ग्रेड वाटर, मल्टीप्ल टैंक कैसे बनाए जाए,जल संरक्षण कैसे किया जाए आदि विषयों पर जानकारियां इस कार्यक्रम के तहत दी जा रही हैं। यह कार्यक्रम के.आर.सी. – हिमालयन इंस्टीट्यूट फॉर एन्वायरमेंट इकोलॉजी एंड डेवलपमेंट(हाईफीड) द्वारा होटल पिण्डर व्यू पंती नारायणबगड़ में आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें प्रत्येक ग्राम प्रधान, पंचायत प्रतिनिधियों तथा जल जीवन मिशन के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर देवराज भट्ट, नवीन भट्ट, बालेन्दु जोशी तथा कार्डिनेटर बी.एल.सकलानी,डी.एस.असवाल, द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों तथा ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समितियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान विनोद जोशी, जानकी देवी, गीता देवी, विजयलक्ष्मी, गीता देवी, सरिता देवी, गुड्डी देवी, दिव्यांशी नेगी आदि ग्राम प्रधान और पेयजल एवं स्वच्छता समितियों के सदस्य उपस्थित रहे।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page