उद्योगिनी संस्था उत्तराखंड द्वारा कुलसारी में लगाई गई हर्बल चाय और साबुन बनाने की प्रोसेसिंग यूनिट
नवीन चन्दोला /थराली/ चमोली ।
चमोली जनपद में विकासखंड थराली के कुलसारी में उद्योगिनी संस्था उत्तराखंड के द्वारा हर्बल उत्पादों- कैमोमाइल, रोजमेरी, तुलसी, लेमनग्रास आदि उत्पादों के द्वारा विभिन्न प्रकार की हर्बल चाय तथा साबुन बनाने की प्रोसेसिंग यूनिट लगाई गई है। उद्योगिनी संस्था उत्तराखंड के प्रोजेक्ट मैनेजर गुलशन भट्ट ने बताया कि हमारा उद्देश्य उत्तराखंड में पलायन रोकना तथा महिलाओं की आजीविका संवर्धन का कार्य करना है,
हमारी इस प्रोसेसिंग यूनिट में लगभग 10 महिलाओं को रोजगार दिया गया है, साथ ही गांवों में कृषि कार्य करने वाली महिलाओं को भी रोजगार दिया गया है, जिस कारण महिलाओं की आजीविका में वृद्धि हो रही है। गुलशन भट्ट ने बताया हमारी संस्था द्वारा लोगों को रोजगार मिल रहा है, और पलायन रोकने का कार्य किया जा रहा है, निकट भविष्य में इस कार्यक्रम को और बड़े स्तर पर किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिया जा सके और उत्तराखंड से पलायन को रोका जा सके।