कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग 109 के चौड़ीकरण की कार्यवाही हुई तेज, ग्वालदम में हुई जन सुनवाई

Share at

रिपोर्ट – नवीन चन्दोला /ग्वालदम/ चमोली।

सीमा सड़क संगठन द्वारा ग्वालदम से सिमली (कर्णप्रयाग) तक राष्ट्रीय राजमार्ग 109 का चौड़ीकरण होना है, आज बृहस्पतिवार को इस मौके पर एस डी एम थराली अबरार अहमद तहसील प्रशासन की टीम के साथ ग्वालदम वन विश्राम गृह पहुंचे, साथ ही सीमा सड़क संगठन गौचर के कमान अधिकारी मनोहर कुमार भी इस बैठक में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर ग्वालदम, ताल,घनियालधार, तलवाड़ी तक जिन लोगों के मकान, जमीन,खेत सड़क कटिंग के दायरे में है वो सभी लोग पहली जन सुनवाई में मौजूद रहे,जन सुनवाई शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। फोन पर वार्ता पर सीमा सड़क संगठन के कमान अधिकारी मनोहर कुमार ने बताया कि मुख्य बाजार में 10 मीटर की रोड अनिवार्य रूप से काटी जाएगी , बाकी खुली जगह, सरकारी भूमि पर 24 मीटर चौड़ी सड़क काटी जानी है, जिनकी भी जमीनें, मकान इस दायरे में आयेंगे उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।

सड़क चौड़ीकरण के मामले में यह पहली जन सुनवाई ग्वालदम में हुई, कल शुक्रवार को थराली क्षेत्र के लोगों के लिए तहसील सभागार थराली में जन सुनवाई होगी, और शनिवार को नारायणबगड़ क्षेत्र के लोगों के लिए जन सुनवाई विकासखंड नारायणबगड़ में होगी। इस अवसर पर ग्वालदम से तलवाडी तक जिनकी मकानें/ भूमि इस दायरे में आ रही है वे सभी लोग मौजूद थे,

सड़क चौड़ीकरण की खबर सुन कर स्थानीय लोग जिनके मकानें, दुकानें इस दायरे में आ रही हैं वे लोग काफी चिंतित थे, बाजार क्षेत्र में 10 मीटर तक सड़क कटिंग के आश्वासन के बाद लोगो ने राहत की सांस ली, जिसमें कुल खसरा 2413 में रकवा 65.428 हेक्टेयर भूमि इस सड़क कटिंग की जद में आ रही है।

इस अवसर पर तहसील प्रशासन से एसडीएम थराली अबरार अहमद,तहसीलदार गिरीश चंद्र तिवारी, जगदीश गैरोला रजिस्ट्रार कानूनगो, राजेश्वरी, मनीष रावत,सीमा सड़क संगठन के कमान अधिकारी मनोहर कुमार, सेकंड कमान अधिकारी के. सी.बोहरा, जे. ई. अजय सिंह, बीआरओ प्रतिनिधि एस. आर. पुरोहित तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।

You may have missed