गुरुकुल बद्रीनारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली(थराली) में प्रथम विवाह सम्पन्न।श

नवीन चन्दोला/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज थराली।गुरुकुल श्री बदरी नारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली पिंडरघाटी थराली के आचार्यों एवं छात्रों के द्वारा नारायणधार मंदिर रायकोली में त्रिजुगीनारायण से लाई गई अखण्ड अग्नि को साक्षी मानकर प्रथम विवाह सम्पन्न करवाया गया।

आज दिनांक 13 दिसम्बर 2023 को अखण्ड अग्नि को साक्षी मानकर सूरज सिंह नेगी ग्राम-मथाणा, जिला पौड़ी गढ़वाल और निशा नेगी ग्राम-केवर तल्ला, नारायणबगड़, जिला चमोली दाम्पत्य सूत्र के बंधन में बंधे।गुरुकुल के प्रबंधक नवीन जोशी एवं उत्तराखंड की प्रथम युवा महिला कथावाचिका पूज्या राधिका जोशी जी “केदारखण्डी” के द्वारा बताया गया 5 अप्रैल 2023 से नारायणधार मंदिर रायकोली पिंडरघाटी थराली में अखण्ड अग्नि एवं अखण्ड ज्योति प्रज्ज्वलित है।

जिसमें हर कोई भी परिवार अपने बच्चों का विवाह निशुल्क हमारे गुरूकुल में सम्पन्न करवा सकते हैं। एवं अपने बच्चों का दाखिला भी हमारे गुरूकुल में करवा सकते हैं।आज के विवाह में साक्षी बने समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी ने दाम्पत्य जोड़े को आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष जीत सिंह फर्स्वाण, लक्ष्मण सिंह, सुदर्शन मनराल एवं उत्तराखंड आंदोलनकारी के केन्द्रीय अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह रावत मौजूद रहे।

Share

You cannot copy content of this page