आज भी अल्ट्रासाउंड सुविधा से वंचित है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली, स्थानीय लोग भुगत रहे खामियाजा
(नवीन चन्दोला) थराली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में आज भी अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण लोग काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।थराली विधानसभा के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा न होने के कारण पिण्डरघाटी थराली की जनता को कई किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है।
अल्ट्रासाउंड कराने बैजनाथ,कर्णप्रयाग,रुद्रप्रयाग, श्रीनगर, देहरादून या हल्द्वानी आदि शहरों जाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव,या नगर पंचायत का चुनाव ही क्यों न हो, लगभग हर चुनाव के समय अल्ट्रासाउंड मशीन नेताओं का एक चुनावी मुद्दा ही रहता है, जिस समस्या को सभी नेता पूरी करने की घोषणा तो करते हैं,
लेकिन आज तक भी जनता को अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है। खासतौर पर गर्भवती गरीब महिलाओं तथा बुजुर्गों के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली से कम से कम 50 से 500 किलोमीटर तक की दूरी तय करनी पड़ रही हैं, जिसमें आम जनता मंहगाई के चलते खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। लंबे समय से स्थानीय लोग थराली में अल्ट्रासाउंड मशीन की मांग कर रहे हैं,
लेकिन आजतक भी यह मांग पूरी नहीं हो पाई है आखिर कब तक स्थानीय जनता को थराली में अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध हो पाएगी यह आज भी राम भरोसे हैं।