पूर्व विधायक ने की सरकार से आपदाग्रस्त क्षेत्र के लोगों को विशेष पैकेज देने की मांग

(नवीन चन्दोला) थराली। क्षेत्र के पूर्व विधायक व कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ जीतराम ने थराली विधानसभा में आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया तथा आपदा प्रभावितों से मिले, डा. जीतराम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर कदम पर प्रभावितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार है।डा. जीतराम ने कहा आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने थराली विधायक भूपाल राम टम्टा आए थे,

लेकिन आपदा प्रभावितों की उचित मदद उनके द्वारा नहीं की गई है, थराली विधानसभा को विशेष पैकेज मिलना चाहिए,ताकि आपदा को तुरंत राहत मिल सके क्योंकि 2013 में भी भीषण आपदा आई थी और हर साल थराली विधानसभा में आपदा आती है इसलिए थराली विधानसभा को आपदा ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए।डा. जीतराम ने कहा सरकार चुनाव में व्यस्त है लेकिन आपदा में प्रभावित लोगों की मदद के लिए सरकार के लोग और मंत्री विधायक कोई भी नहीं पहुंच पाए हैं,

सोल क्षेत्र, नंदानगर, देवाल, वाण, थराली, ढाढरबगड़, रतगांव आदि गांव में आपदा से लोग परेशान हैं लेकिन अभी तक शासन प्रशासन और सरकार के द्वारा कोई उचित मदद नहीं की गई है, इसलिए हम सरकार और शासन प्रशासन से उनकी जल्दी से जल्दी मदद की मांग करते हैं

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page