शिक्षकों की मांग को लेकर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी के अभिभावक बैठे धरने पर

नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।

राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अध्यापकों की नियुक्ति की मांग को लेकर अभिभावक धरने पर बैठे है। राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज तलवाड़ी में अध्यापकों की नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षक -अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ शर्मा के नेतृत्व में सभी अभिभावक कॉलेज प्रांगण मे ही धरने पर बैठ गए हैं।

अभिभावकों का कहना है कि यहां से पांच अध्यापकों का स्थानांतरण होने तथा उनके स्थान पर कोई अध्यापक न पहुंचने पर नाराजगी जताई गई थी, अभिभावकों ने उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज कर शिक्षकों के स्थानांतरण उनके स्थान पर अन्य अध्यापक के न आने तक रोकने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर पुनः अभिभावकों ने प्रधानाचार्य के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेज कर 11 अगस्त तक अध्यापकों की नियुक्ति की मांग की थी।

चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर 11अगस्त तक अध्यापकों की नियुक्ति नहीं होती तो 12 अगस्त से समस्त अभिभावक क्रमिक अनशन पर बैठ जाएंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाराज अभिभावकों ने अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज तलवाड़ी के प्रांगण में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है और स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षा मंत्री तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

अभिभावकों का कहना है जब तक अध्यापकों की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा, अगर जल्द से जल्द सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती हैं तो सभी अभिभावक क्षेत्र की जनता के साथ आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।शिक्षक / अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ शर्मा ने कहा अटल उत्कृष्ट विद्यालय होने के बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा एक साथ प्रवक्ता जीव विज्ञान, गणित, संस्कृत तथा माध्यमिक में गणित और कृषि विज्ञान के अध्यापकों का स्थानांतरण कर दिया,

जिस कारण यहां पढ़ रहे 215 छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में बुरा प्रभाव पड़ रहा है और अभिभावको की चिंता बढ़ गई हैं, आखिर बच्चों को कहां पढ़ाया जाएगा। साथ ही बरसात के मौसम में स्कूली छात्रों को खुले आसमान के नीचे बाहर मैदान में बैठकर भोजन करना पड़ रहा है, जिस मैदान में बारिश के कारण घास जम जा रही हैं, और कीचड़ भी हो रहा हैं इसलिए विद्यालय में मध्यान्ह भोजन हेतु स्कूली छात्रों के बैठने के लिए टीन शेड की नितांत आवश्यकता है,

अभिभावकों ने जनप्रतिनिधियों से किसी भी मद से विद्यालय में टीन शेड का निर्माण करने की भी मांग की हैं। आज धरने पर पहले दिन संगीता देवी, त्रिलोचना, सीमा देवी, पुष्पा देवी, उमा देवी, सावित्री देवी,संगीता देवी, शशि देवी,मुन्नी देवी,धीरेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, सुरेंद्र सिंह, नारायण सिंह आदि अभिभावक बैठे रहे।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page