हरेन्द्र सिंह रावत ने की थराली को जिला बनाने की मुहिम शुरू

नवीन चन्दोला/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज थराली। वन पंचायत बुडजोला के सरपंच हरेंद्र सिंह रावत ने अब थराली को जिला बनाने की मांग को लेकर एक मुहिम शुरू की है,हरेंद्र सिंह रावत S.B.I. से रिटायर्ड कर्मचारी हैं उनका कहना है थराली विधानसभा में विकासखंड थराली, देवाल, नारायणबगड़ और नंदा नगर शामिल है,

और थराली क्षेत्रफल की दृष्टि से जिला बनाने योग्य है। लंबे समय से यह मांग चलती आ रही है कि थराली को जिला बनाया जाए लेकिन आज तक इसमें कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई, हरेन्द्र सिंह रावत का कहना हैं इस संबंध में विधायक भूपाल राम टम्टा तथा शासन- प्रशासन में भी इस सम्बन्ध में पत्र दिया गया,

लेकिन उसका कोई जवाब तक नहीं आया। हरेन्द्र सिंह रावत का कहना है मैंने यह मुहिम 2016 से सैकड़ो लोगों के साथ मिलकर यह मुहिम शुरू की है और अधिक से अधिक लोग इसमें जुड़ रहे हैं थराली को जिला बनाने की मांग को लेकर एकजुट होकर पिंडरघाटी के लोग इसमें भावी समय में उग्र आंदोलन के लिए भी तैयार होंगे।

हरेंद्र सिंह रावत का यह भी कहना है कि विकासखंड देवाल के दूरस्थ गांवों घेस, बलाण,वाण, हिमनी तथा दूरस्थ क्षेत्र के लोग जिनको जिले में कोई कार्य पड़ता है तो पूरा एक दिन जाने में लगता है जिस कारण लोगों को सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है

इसलिए सरकार से यह निवेदन है की जल्द से जल्द थराली को जिला बनाया जाए पूर्व में डॉक्टर जीतराम (पूर्व विधायक थराली) ने भी यह मांग रखी थी साथ ही उत्तराखंड क्रांति दल के नेता भूपाल सिंह गुसाई भी इसके लिए लंबे समय से मांग कर रहे हैं राज्य आंदोलनकारी ने भी थराली को जिला बनाने की मांग की है। इसमें थराली देवाल नारायणबगड़ के लोगों ने लंबे समय से यह मांग की है,

लेकिन आज तक भी उनकी मांग पूरी नहीं की गई पूरी पिंडर घाटी के लोग बढ़-चढ़कर इस मुहिम का हिस्सा बन रहे हैं और आने वाले समय में थराली को यदि जिला नहीं बनाया जाता है, तो उग्र आंदोलन, धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page