सस्ता गल्ला विक्रेता आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
राजेश्वरी राणा/ केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज पोखरी ।
राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर विकास खण्ड के सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला कर लिया है।मानदेय, किराया भाड़ा की मांग को लेकर विकास के सस्ता गल्ला विक्रेता आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल गये है ।
सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के ब्लाक अध्यक्ष रमेश चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सस्ता गल्ला विक्रेता सरकार से लम्बे समय से मानदेय की मांग कर रहे हैं । लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है और लगातार उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है ।साथ ही सरकार द्वारा सस्ता गल्ला विक्रेताओं को लम्बे समय से सरकारी राशन का किराया भाड़ा भी नहीं दिया जा रहा है ।
जिससे उनकी आर्थिकी खराब होती जा रही है ।सस्ता गल्ला विक्रेता अपने जेब का पैसा लगाकर गोदाम से राशन उठाकर कार्ड धारक उपभोक्ताओं को बांट रहे हैं ।यहा तक कि कोरोनाकाल में भी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर सरकारी राशन जनता के बीच पहुंचायी है ।
इस कार्य के लिए सरकार द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया जाना चाहिए था । लेकिन सरकार द्वारा उन्हें पुरस्कृत किए जाने के बजाय राशन ढुलान का किराया भाडा तक नहीं दिया जा रहा है । जिससे सस्ता गल्ला विक्रेताओं में आक्रोश बना हुआ है ।और मांगे माने जाने तक राष्ट्रीय और प्र्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है ।और गोदाम से सरकारी राशन नहीं उठायेंगे ।