पालीटेक्निक कालेज पोखरी में दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिताएं प्रारंभ
(राजेश्वरी राणा) पोखरी।
आज से विनायक धार मिनी स्टेडियम पोखरी में राजकीय पालीटेक्निक कालेज पोखरी के दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिताएं शुरू हो गयी है ।खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए प्रधानाचार्य जे एस कुंवर और जूनियर हाईस्कूल पोखरी के प्रधानाध्यापक विक्रम भण्डारी ने कहा कि छात्र छात्राओं को सर्व गुण संपन्न होना चाहिए उन्हें पढ़ाई के साथ साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करना चाहिए ,
जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो सके ।साथ ही छात्र छात्राओं को खेल भावनाओं के साथ खेल गतिविधियों में भाग लेकर खेलों को खेलना चाहिए जिसमें अनुशासन का होना बहुत जरूरी है ।प्रथम दिन आयोजित 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में रिषभ असवाल प्रथम और अभिषेक सिंह दूसरे स्थान पर रहे ।
100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में कु सजना प्रथम और कु शिवानी दूसरे स्थान पर रही,800 मीटर बालक वर्ग दौड़ में आयुश प्रथम और साहिल दूसरे स्थान पर रहे ।इस अवसर पर अनूप रावत, मानवेन्द्र सिंह असवाल, प्रदीप कठैत, रवि प्रशात कैतुरा,मनोज सिंह, सहित तमाम अध्यापक मौजूद थे ।