मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के तहत मेधावी छात्राओं को दी गई छात्रवृत्ति

Share at

नवीन चन्दोला/थराली।

राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 10 छात्र- छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से धनराशि की प्रथम किस्त हस्तांतरित कर दी गई है।इस योजना के अंतर्गत स्नातक प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष के कला एवं विज्ञान संकाय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 9 मेधावी विद्यार्थियों एवं एम. ए. हिंदी में एक छात्रा को छात्रवृत्ति हस्तांतरित की गई,

जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रतिमाह 3000. द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रतिमाह 2000. तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रतिमाह 1500. की प्रथम 6 माह की किस्त, प्रोत्साहन राशि के रुप में छात्र-छात्राओं को डिबीटी के माध्यम से प्रदान की जा चुकी है।महाविद्यालय के छात्रवृत्ति प्रभारी शंकर राम द्वारा बताया गया कि शासन तथा उच्च शिक्षा निदेशालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर वरीयता सूची तैयार कर महाविद्यालय के 10 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई है।

बीएससी प्रथम वर्ष से भावना पुरोहित, बीएससी द्वितीय वर्ष से शैशान्त देवराडी, गौरव रावत, बीएससी तृतीय वर्ष से रीता जोशी, रिया मौर्य, दीपिका, तथा बी ए द्वितीय वर्ष से संदीप फर्शवान, सीमा, रेशना अंसारी, एम ए द्वितीय वर्ष हिंदी से लीला को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र चंद्र सिंह ने समस्त मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहकर परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया,

छात्रवृत्ति प्रभारी द्वारा छात्रवृत्ति समिति के सदस्य मनोज कुमार एवं रजनीश कुमार तथा कार्यालय में कनिष्ठ सहायक महिपाल सिंह का इस योजना कार्य में सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

You may have missed