चार माह से मोटर मार्ग बंद आक्रोषित ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग का किया घेराव
(राजेश्वरी राणा)पोखरी ।
पोखरी हरिशंकर गनियाला रौता मोटर मार्ग चार माह से बंद आक्रोषित ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग पोखरी का घेराव कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सड़क मार्ग को यातायात हेतु खोलने की मांग । एक दर्जन से अधिक ग्राम सभाओं को जोड़ने वाला पोखरी हरिशंकर रौता मोटर मार्ग के चार माह से अवरुद्ध होने के कारण आक्रोषित ग्रामीणों क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय पोखरी पहुंच कर विभाग का घेराव किया ।
तथा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा अभिलम्ब सड़क मार्ग को यातायात हेतु खोलने की मांग की । क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का कहना है । कि हरिशंकर,गनियाला,रौता ,चौड़ी ,सेरा मालकोटी, मज्याडी सहित एक दर्जन ग्राम सभाओं को जोड़ने वाला पोखरी हरिशंकर गनियाला रौता मोटर मार्ग लोक निर्माण विभाग के अधीन है ।जो अतिवृष्टि के कारण जून माह से अवरुद्ध पड़ा हुआ है । उपरोक्त मोटर मार्ग की लम्बाई पोखरी से गनियाला तक 9 कि मी है ।जिस पर जगह जगह 200 मीटर मोटर मार्ग भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो रखीं हैं ।
मोटर मार्ग को यातायात हेतु खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता को बार बार लिखित और मौखिक रूप से कहा गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिस कारण इन 12ग्राम सभाओं की जनता को आवश्यक कार्यो के लिए तहसील पोखरी, सीएचसी पोखरी, विकास खण्ड कार्यालय पोखरी, बैंकिंग कार्यो के लिए स्टेट बैंक पोखरी आने तथा महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में पहुंचने के लिए 40 कि मी की अतिरिक्त दूरी तय कर उडामाडा के रास्ते पोखरी पहुंचना पड़ता है ।
जिससे उनका तीन गुना अतिरिक्त पैसा और चार गुना अतिरिक्त समय बर्बाद होता है । प्रस्वकालीन महिलाओं ,बीमार बुजुर्गों बच्चों को सीएचसी पोखरी पहुंचाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।यही नहीं इस सड़क मार्ग के मलवे से गनियाला की पेयजल लाईन तथा रा उ प्राथमिक विद्यालय गनियाला की पेयजल लाईन भी 2 वर्ष से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है । अगर अभिलम्ब सड़क मार्ग को तीन दिन के भीतर यातायात के लिए नहीं खोला गया और क्षतिग्रस्त पेयजल लाईनों को ठीक नहीं करवाया गया तो क्षेत्रीय जनता और जन प्रतिनिधि लोक निर्माण विभाग पोखरी के प्रागण में आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग पोखरी की होगी ।
लोक निर्माण विभाग का घेराव करने तथा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में रौता के प्रधान बीरेंद्र सिंह राणा, मज्याडी के प्रधान राकेश रावत, हरिशंकर के प्रधान देवेन्द्र लाल,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सन्तोष चौधरी ,जिला पंचायत सदस्य अनूपचनद्र ,कुंवर सिंह चौधरी,किशन बुटोला, सत्येन्द्र बुटोला, सत्यपाल रावत, कलावती देवी, दमयंती देवी, सुनीता देवी, रघुवीर असवाल,ताजवर सिंह नेगी,चरण सिंह, संदीप सिंह,लक्ष्मण सिंह, जयवीर सिंह,बवली देवी ,संगीता देवी , विजेम्द्र असवाल सहित सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे ।
वहीं लोक निर्माण के अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा का कहना है ।कि सड़क मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी मशीन और लेबर लगी हुई है ।15 दिन के भीतर मोटर मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया जायेगा ।