विगत तीन महीने से अवरुद्ध पोखरी, बनखुरी, हरिशंकर, रौता मोटर मार्ग

Share at

(राजेश्वरी राणा)पोखरी ।

लोक निर्माण विभाग के अधीन पोखरी, बनखुरी, हरिशंकर, रौता मोटर मार्ग विगत तीन माह से अवरुद्ध रौता के प्रधान बीरेंद्र सिंह राणा ने सड़क मार्ग को खोलने के लिए उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को प्रेषित किया ज्ञापन उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के के सिंह के साथ अवरुद्ध सड़क मार्ग का निरीक्षण कर सड़क मार्ग को खोलने के दिये निर्देश ।

रौता के प्रधान बीरेंद्र सिंह राणा ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से कहा कि पोखरी,बनखुरी, हरिशंकर,रौता मोटर मार्ग पर विगत 1 वर्ष से पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा है । लेकिन यह मोटर मार्ग जगह जगह पुस्ते टूटने,मलवा पत्थर आने से विगत तीन माह से अवरुद्ध पड़ा हुआ है ।

लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण रौता, सेरामालकोटी, चौड़ी, मजयाडी,तमुडी , सहित दर्जनभर से अधिक क्षेत्र की ग्राम सभाओं के ग्रामीणों को जरुरी वस्तुओं की खरीददारी करने तथा सरकारी कार्यों सहित अन्य कार्यो के लिए तहसील मुख्यालय पोखरी आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीण 40 कि मी की अतिरिक्त दूरी तय कर उडामाडा होते हुए तहसील मुख्यालय पोखरी आने को मजबूर हैं ।

इससे इनका तीन गुना अतिरिक्त पैसा और चार गुना ज्यादा समय वर्वाद होता है । समस्या तब और गम्भीर हो जाती है ।जब बीमार, बुजुर्गों, बच्चों और प्रस्वकालीन महिलाओं को सीएचसी पोखरी पहुंचाना पड़ता है ।बार बार लोक निर्माण विभाग पोखरी के उच्चाधिकारियों और कर्मचारियों से इस बावत बात की गयी लेकिन सड़क मार्ग की स्थिति ज्यों की त्यों है ।

अगर अभिलम्ब सड़क मार्ग को यातायात के लिए नहीं खोला गया तो क्षेत्रीय जनता आगामी 25 सितम्बर को लोक निर्माण विभाग कार्यालय पोखरी का घेराव और तालाबंदी करने को मजबूर होगी साथ ही धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा और जरुरत पड़ने पर वे क्षेत्रीय जनता के साथ विभाग के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे ।

वहीं उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के के सिंह के साथ सड़क मार्ग का निरीक्षण कर तत्काल सड़क मार्ग को यातायात के लिए खोलने के निर्देश दिए ।वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि आपदा भारी बारिश के कारण इस मोटर मार्ग का बड़ा हिस्सा बनखुरी में वास आउट हो रखा है ।

जिसे वहां पर बड़ी दीवार लगाकर यातायात के खोला जा सकता है । भरान कर और जेसीबी मशीन के सहारे नहीं खोला जा सकता है ।दीवार का स्टमेट आगणन डीएम कार्यालय और प्रमुख अभियंता कार्यालय भेजा गया है ।स्टमेट आगणन स्वीकृत होते ही दीवार लगाकर सड़क मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया जायेगा ।

You may have missed