पोखरी हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही दो महीने से ठप्प
(राजेश्वरी राणा)पोखरी । पोखरी हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग पर भिकोना काला पहाड़ में बड़े वाहनों की आवाजाही नहीं होने से खदेड़ पट्टी और हापला घाटी के दर्जनों ग्राम सभाओं में विगत 2 माह से रसोई गैस आपूर्ति नहीं होने से उपभोक्ता परेशान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर की क्षेत्र की इन ग्राम सभाओं में रसोई गैस आपूर्ति करने की मांग है।
प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष और भिकोना के प्रधान धीरेन्द्र सिंह राणा, जगदीश नेगी ,काण्डई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा, तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी, गुणज्ञ के प्रधान सज्जन सिंह नेगी, मसोली के प्रधान देवेन्द्र लाल, नैल के प्रधान सत्येन्द्र रमोला,क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष नेगी सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि पोखरी हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग पर भिकोना के पास काला पहाड़ में पुस्ता टूटने से केवल छोटे सवारी वाहनों की आवाजाही हो रही है ।
लेकिन बड़े बाहनो की आवाजाही नहीं होने से रसोई गैस के ट्रक की आवाजाही भी नहीं होने से विगत दो माह से चन्द्रशिला पट्टी के भिकोना,बगथल, डुंगर, तोणजी, काण्ड ई चन्द्रशिला, जोरासी ,रंडुवा, डांडा, सलना,तथा हापला घाटी के मसोली, गुणम, नैल, नौली ,पार्टी, जखमाला,कलसीर, सहित तमाम ग्राम सभाओं में रसोई गैस आपूर्ति ठप्प पड़ी है ।जिस कारण ग्रामीण उपभोक्ता परेशान होकर रह गए हैं ।
ग्रामीण जंगल से लकड़ी लाकर अपना गुजारा कर रहे हैं । लिहाजा तत्काल उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए छोटे वाहनों के माध्यम से इन क्षेत्रो में रसोई गैस की आपूर्ति की जाय वरना वे उपभोक्ताओं के साथ गैस एजेंसी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे ।