पोखरी वल्ली हरिशंकर मोटर मार्ग विगत एक माह से अवरुद्ध
(राजेश्वरी राणा)पोखरी ।पीएमजीएसवाई के अधीन उडामाडा चौड़ी रौता मोटर मार्ग तथा लोक निर्माण विभाग के अधीन पोखरी वल्ली हरिशंकर मोटर मार्ग विगत एक माह से अवरुद्ध क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के एक शिष्टमंडल ने उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे से मिलकर इन दोनों सड़क मार्गों को खोलने की मांग की है। विदित हो कि भारी बारिश के कारण मलवा पत्थर आने और जगह जगह पुस्ते टूटने से पीएमजीएसवाई के अधीन उडामाडा चौड़ी रौता मोटर मार्ग तथा लोक निर्माण विभाग के अधीन पोखरी वल्ली हरिशंकर मोटर मार्ग विगत एक माह से अवरुद्ध पड़े हुए हैं ।
जिस कारण तमुडी , हरिशंकर ,गनियाला ,चौड़ी मज्याणी सिमलासू,रौता,सेरामालकोटी के ग्रामीणों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।वे विगत एक माह से जरुरी विभागीय सरकारी कार्यो के लिए तहसील मुख्यालय पोखरी की आवाजाही करने तथा जरुरी दैनिक उपभोग की वस्तुओं की खरीददारी करने के लिए वे पैदल बाजार की आवाजाही करने तथा पीठ पर सामान लादकर पैदल घर ले जाने को मजबूर हैं ।साथ ही इन ग्राम सभाओं के छात्र छात्राओं को भी उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
परेशानी तब और बढ़ जाती है जब ग्रामीण बीमार बुजुर्गों बच्चों और प्रसवकालीन महिलाओं को चारपाई के सहारे सीएचसी पोखरी पहुंचाने को मजबूर होते हैं । आक्रोषित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों के एक शिष्टमंडल ने उपजिलाधिकारी से मिलकर इन दोनों सड़क मार्गो को खोलने की मांग की है । वहीं उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे ने पीएमजीएसवाई और लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंताओं को बुलाकर उन्हें कड़ी फटगार लगाई तथा शीघ्र इन दोनों सड़क मार्गो को खोलने के लिए निर्देशित किया ।
शिष्टमंडल में पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख सत्येन्द्र बुटोला ,रौता के प्रधान बीरेंद्र सिंह राणा , कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी ,मज्याणी के प्रधान राकेश रावत , हरिशंकर के प्रधान देवेंद्र लाल ,प्रवीन बुटोला ,नीरज बुटोला , बीरेंद्र रावत , आशीष कण्डारी ,संदीप असवाल , सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे ।