मूसलाधार बारिश बरपा रही कहर, भूस्खलन से पैदल मार्ग भी खस्ताहाल

(राजेश्वरी राणा)पोखरी ।भारी बारिश के कारण विकास खण्ड के तहत चन्द्रशिला काण्डई ग्राम पंचायत के नीचे घटधार तोक में निगोमती नदी के कटान के कारण भारी भूस्खलन होने से जहां काण्डई चन्द्रशिला के ग्रामीणों की 50नाली से अधिक वन पंचायत की भूमि और उस पर उगे सैकड़ों की संख्या में चीड़ के पेड़ तबाह हो गये हैं।इस भूस्खलन से कुनला तोक में काण्डई चन्द्रशिला के ग्रामीणों की 100 नाली से अधिक कृषि भूमि भी तबाह हो गई है ।

साथ ही जहां चन्द्रशिला काण्डई ग्राम पंचायत के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है ।वहीं रडुवा ,जौरासी काण्डई चन्द्रशिला के ग्रामीणों का काश्तकारी हेतु जंगल आने का पुराना पैदल रास्ता भी पूर्ण रुप से क्षतिग्र्रस्त हो गया है । जिससे ग्रामीण महिलाएं और पुरुष काश्तकारी हेतू जंगल नहीं जा पा रहे हैं । इन ग्राम सभाओं की महिलाएं जान जोखिम में डालकर काश्तकारी हेतु जंगल जाने को मजबूर हैं।

कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।काण्ड ई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा ,रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल ,जौरासी के प्रधान विनोद लाल ने शासन प्रशासन से मांग की कि घटधार तोक में नदी के कटान को रोकने के लिए पक्के सीमेंट के और जालीदार चेक डेम लगवाये जाय ,रास्ता ठीक करवाया जाय तथा ग्रामीणों को उनकी क्षतिग्रस्त कृषि भूमि का मुआवजा दिलवाया जाए।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page