लोल्टी(थराली) में “रबी कृषक महोत्सव” का भव्य आयोजन, किसानों ने बड़ी संख्या में किया प्रतिभाग
नवीन चन्दोला/थराली ।
बृहस्पतिवार को विकासखंड थराली के पंचायत भवन लोल्टी में “रबी कृषक महोत्सव” का आयोजन किया गया, इस अवसर पर किसानों को मोटा अनाज मंडुवा,झंगौरा सम्बन्धित जानकारी दी गई साथ ही जैविक खेती, कीटनाशक दवाईयों, तथा मृदा सम्बन्धी विभिन्न जानकारियां दी गई। कार्यक्रम का उदघाटन ब्लॉक प्रमुख कविता देवी तथा कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने किया,
उन्होंने मोटे अनाज के महत्व को बताया। BSA सुरेन्द्र कुमार ने कहा पहाड़ में किसान अपने उपयोगी उत्पादों मंडुवा झंगौरा चौलाई इत्यादि से बहुत स्वादिष्ट और प्रोटीन,विटामिन,कार्बोहाइड्रेट आदि से भरपूर अनेक स्वास्थ्यवर्धक प्रोडक्ट बनाकर अच्छा मुनाफा भी कमा सकता हैं इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी, कृषि विभाग तथा सरकार इस पर प्रयास कर रही है।
कृषि विज्ञान केंद्र ग्वालदम की वैज्ञानिक हिना कौशर ने किसानों को कृषि सम्बन्धी रोगों व उपचार के बारे में बताया तथा जैविक खैती को बढ़ावा देने की बात कही तथा फसलों में लगने वाली बीमारी तथा रोकथाम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इस अवसर पर कृषि विभाग,उद्यान विभाग,पशुपालन विभाग,REEP, सहकारी समितियों के अधिकारी,अरूण कुमार,राजकुमार,हरेन्द्र सिंह नेगी,विपिन मिश्रा, हर्षपाल सिंह रावत,मनोज देवराड़ी, तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।