पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की चलेगी पूरे भारत में रथ यात्रा

(राजेश्वरी राणा )पोखरी ।

प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष दिगम्बर सिंह नेगी , कोषाध्यक्ष महिपाल सिंह चौहान, जिला मंत्री मुकेश नेगी ने प्रेस नोट के माध्यम से कहा कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रथ यात्रा पूरे भारत में चलायी जा रही है। इसी क्रम में रथ यात्रा 16 सितंबर 2023 को जनपद चमोली पहुंचेगी और शाम को अल्मोड़ा के लिए रवाना होगी चमोली में रथ यात्रा पहुंचने पर कार्यक्रम निम्नवत रहेगा।

रथ यात्रा 16 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 से 11 बजे के अंतर्गत जिले में प्रवेश करेगी जनपद के समस्त पदाधिकारी, ब्लाकों के समस्त पदाधिकारी एवं समस्त सदस्यों से निवेदन है कि सामाजिक सुरक्षा की इस संवेदनशील और निर्णायक लड़ाई में अपना शत प्रतिशत सहयोग देते हुए प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे आपकी एकजुटता और संघर्ष ही इस निर्णायक समय में लड़ाई को अंजाम तक पहुंचा सकता है।

यात्रा का स्वागत नगरासू में किया जायेगा तत्पश्चात गौचर अथवा कर्णप्रयाग में नुक्कड़ सभा पत्रकार वार्ता प्रस्तावित है। इसके यात्रा आगे बढ़ते हुए गैरसैंण में पहुंचेगी जहां कि स्टेशन के पास सभा होगी तथा पत्रकार वार्ता आयोजित की जाएगी। उसके पश्चात यात्रा चौखुटिया अल्मोड़ा के लिए रवाना होगी। आप सभी जनपद के शिक्षकों को अवगत करना है कि उक्त रथयात्रा की सफलता हेतु अन्य कर्मचारी संगठनों से भी सहयोग की अपील की गई है,

और आशा है कि अधिकाधिक संख्या में कार्मिक प्रतिभाग करेंगे इसलिए प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्य एवं पदाधिकारी होने के नाते हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर रथ यात्रा को सफल बनाएं तथा जनपद चमोली के संघर्षों के इतिहास को दोहराते हुए इसका गौरव बढ़ाए ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page