ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ मे 9 दिवसीय राम कथा का हुआ शुभारम्भ

भानु भट्ट केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ भगवान केदारनाथ की शीतगद्दी स्थल ओकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में जल कलश यात्रा के साथ राम कथा का शुभारम्भ हो गया है, नौ गांवों की सभी महिला मगल दलों ने कीर्तन भजनों के द्वारा जल कलश यात्रा का किया विसर्जन,क्षेत्र में भगवान राम चंद्र के जय जय कारों से सभी लोग मनमुग्ध हो गये,वही कथा वाचक राधिका केदारखंडी ने अपने प्रवचनों से सभी भक्तों को भावविभोर किया, व श्रीराम चंद्र के आदर्शों को जीवन मे उतरने के लिये प्रेरित किया ,और कहा भगवान राम जी शिव के परम भक्त थे और ये मेरा और आपका का भी सौभाग्य हैं कि मुझे यह कथा प्रवचन करने का मौका भोले शकर की शीतगद्दी स्थल ऊखीमठ में आपको कथा श्रवण करने का मौका प्राप्त हुआ, मेरा सभी भक्तो से आग्रह हैं अधिक से अधिक सख्या मे आकर, इस सौभाग्य को प्राप्त करें।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page