उत्तराखण्ड सरकार की पोल खोलती एयर एंबुलेंस सेवा

लोकेन्द्र रावत केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/कल जिला मुख्यालय गोपेश्वर पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रक चालक की लापरवाही के कारण जिला अस्पताल में आउट सोर्स(पी.आर.डी)के माध्यम से कार्यरत एक युवा कर्मचारी को टक्कर मार दी।जिससे युवा को काफी गंभीर चोटें आयी और उसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया।स्थिति काफी गंभीर होने बाद शासन प्रशाशन से एयर एंबुलेंस की बात भी की गई।लेकिन सरकार की लापरवाही के चलते आज एक घर का चिराग बुझ गया। हमें दुख है लेकिन सिस्टम के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।और आज हम सभी ने परिजनों के साथ मिलकर स्वास्थय विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर लिखित में जो परिजनों की मुख्य तीन मांग थी।उस पर संबधित अधिकारी से एक मांग पत्र लिया गया।संबधित अधिकारियों द्वारा परिजनों को पूर्ण विश्वास दिलाया गया कि आपकी मांगो को प्राथमिकता के आधार पर वरियता दी जायेगी। स्व०नरेश चन्द्र के आकस्मिक निधन पर उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते है।प्रभु पूंण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।ऊं शांन्ति।और इस दुख:की घड़ी में हमारी संवेदनाएं परिवारजनों के साथ है।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page