केदारनाथ मंदिर और सनातन धर्म की आस्था से खिलवाड़ करने पर थराली में कांग्रेसियों ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

Share at

रिपोर्ट -नवीन चन्दोला /थराली/चमोली ।

आज बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी थराली ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद रावत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का पुतला दहन किया। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद रावत का कहना है, कि केदारनाथ मंदिर की जो प्रतिमूर्ति ट्रस्ट द्वारा दिल्ली में बनाई गई है, और 10 जुलाई को भूमि पूजन का कार्यक्रम हुआ है।

जो हिंदू धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ है, और उत्तराखंड सरकार इसमें ऐसे लोगों का सहयोग कर रही है जो निंदनीय हैं, साथ ही केदारनाथ धाम में जो सोना दान किया गया था, वह पीतल में बदल गया है, आखिर इसका जिम्मेदार कौन है, उन्होंने कहा ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज जी खुद बयान दे रहे हैं कि बाबा केदारनाथ की आस्था के साथ ऐसा खिलवाड़ क्यों हो रहा हैं और सनातन धर्म की भावनाओं के साथ धामी सरकार खिलवाड़ कर रही हैं।

केदारनाथ मंदिर की प्रतिमूर्ति का दिल्ली में निर्माण को लेकर और केदारनाथ मंदिर में सोने को पीतल में तब्दील करने को लेकर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री धामी का पुतला दहन किया।

इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के महामंत्री गजेंद्र सिंह रावत, उमेश पुरोहित, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अब्बल सिंह गुंसाई, मनोज रावत, कमलेश देवराड़ी, संदीप रावत, हीरा चिनवान, मनोज चंदोला, विनोद चंदोला, राजेन्द्र गड़िया, हर्षवर्धन बुटोला, दर्शन शाह सहित तमाम कांग्रेसी लोग उपस्थित रहे।

You may have missed