राशन डीलरों की मांगे पूरी न होने पर किया केन्द्रीय खाद्य मंत्री का पुतला दहन

Share at

नवीन चन्दोला/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज थराली। आज शनिवार को राशन डीलरों में अपनी मांगों को पूरी ना होने के कारण केंद्रीय खाद्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का पुतला दहन किया, प्रातः11:30 पर खाद्यान्न कार्यालय थराली के सामने विकासखंड थराली के सभी डीलरों ने मानदेय दिए जाने, पिछला भुगतान किया जाने,एमडीएम के भुगतान को लेकर तथा अन्य मांगों को लेकर यह कार्यक्रम किया।

डीलर संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश जोशी ने कहा हमारी मुख्य मांग मानदेय की है और बिना मानदेय के हम 1 जनवरी 2024 से राशन देना बंद कर देंगे डीलर संघ विकासखंड थराली के अध्यक्ष धनराज रावत ने बताया हमारी मानदेय की मांग है और बिना मानदेय के हम से काम करवाया जा रहा है ।

राशन तो फ्री का मिल रहा है लेकिन हमको कुछ नहीं मिल पा रहा है उल्टा जेब का पैसा खर्च करना पड़ रहा हैं इसलिए अपना जीवन यापन करना भी बड़ा मुश्किल हो रहा है। डीलरों का कहना है 2016-17 से एम डी एम का भुगतान भी नहीं किया गया है पिछला भुगतान भी नहीं किया गया है।

और जो थोड़ा बहुत धनराशि मिलती है उसमें ना तो राशन गोदाम का किराया हो पाता है और ना ही ऑनलाइन का खर्चा हो पता है। इस अवसर पर अब्बल सिंह गुसाई, कुंवर सिंह रौथाण, मुन्ना उनियाल,धनराज रावत, दिनेश जोशी, बलवंत सिंह, राहुल सिंह आदि डीलर उपस्थित रहे

You may have missed