अशासकीय शिक्षक संघ तथा प्रधानाचार्य परिषद के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगो को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक को सौंपा ज्ञापन

राजेश्वरी राणा/पोखरी।

ज्ञापन के माध्यम से अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ चमोली के जिला अध्यक्ष नरेंद्र रावत ,जिला मंत्री दीप चंद सती कोषाध्यक्ष गौरव पुरोहित , प्रधानाचार्य पारिषद के अध्यक्ष चंदन सिंह जदोडा उपाध्यक्ष बचन सिंह नेगी ,हर्षवर्धन खाली, हीरा सिंह फर्स्वाण ,संगठन के संरक्षक मदन मैखुरी,

संजय राणा, एन. एस. रावत सहित तमाम पदाधिकारियों ने मांग की कि अशासकीय विद्यालयों कार्यरत शिक्षक , कर्मचारियों के अन्शदायी पेंशन योजना की कटौती राजकीय के समान कर वेतन से ही सीधे प्रान खाते में ही जमा की जाय । सामूहिक बीमा योजना की धनराशि की कटौती सीधे वेतन से ही सम्बन्धित खाते में की जाय ।

अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक। कर्मचारियों कि सामूहिक बीमा बचत योजना राजकीय शिक्षक कर्मचारियों के समान कर वर्ष 2017 के बाद अशासकीय विद्यालयों में नियुक्त शिक्षक , कर्मचारियों को भी इस योजना में सम्मिलित किया जाय। अशासकीय विद्यालयों के ऐसे शिक्षक , कर्मचारी जिनकी विज्ञप्ति अक्टूबर 2005 से पूर्व किन्तु नियुक्ति इसके बाद हुई हो को भी पुरानी पेंशन योजना में सम्मिलित किया जाय ।

अशासकीय विद्यालयों को भी जिला योजना में सम्मिलित किया जाय तथा एक निश्चित बजट आबंटित किया जाय । अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को राजकीय शिक्षकों की भांति चिकित्सा प्रतिपूर्ति की व्यवस्था जाय तथा शिक्षकों एवं कर्मचारियों को शीघ्र गोल्डन कार्ड की सुविधा दी जाय ।सरकारी विद्यालयों की भांति समग्र शिक्षा का लाभ सभी अशासकीय साहयता प्राप्त विद्यालयों को भी दिया जाय ।घटती हुई छात्र संख्या के दृष्टिगत प्रभावित विधालयो में कार्यरत शिक्षक शिक्षणोत्तर कर्मचारियों को जिला स्तर पर समायोजन न होने पर प्रदेश में समायोजन किया जाय ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page