चंद्रशिला कांडई के क्षेत्रपाल भूतनाथ मंदिर में तीन दिवसीय यज्ञ शुरु

राजेश्वरी राणा केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/

पोखरी । ग्राम पंचायत चंद्रशिला कांडई के क्षेत्रपाल भूतनाथ देवता के मंदिर मे गांव वासियों की सुख समृद्धि खुशहाली और शांति हेतु तीन दिवसीय यज्ञ सोमवार 19 जून से प्रारंभ हो गया है । विकास खण्ड के तहत चंद्रशिला कांडई के ग्रामीणों द्वारा प्रधान नवीन राणा के नेतृत्व में गांववासियों की खुशहाली और सुख समृद्धि हेतू 18 जून सोमवार से अपने क्षेत्रपाल भूतनाथ देवता के मंदिर में तीन दिवसीय यज्ञ शुरु कर दिया गया है । इस यज्ञ में पंडित विजय प्रसाद किमोठी ,और अनूप किमोठी

क्षेत्रपाल भूतनाथ देवता के मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा पाठ किया जा रहा है। बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष महिलाएं बच्चे क्षेत्रपाल देवता के मंदिर में पहुंच कर इस यज्ञ में शामिल होकर मनौतियां माग रहे हैं ।इन तीन दिनों में जहां पंडित विजय प्रसाद किमोठी और अनूप किमोठी द्वारा गांववासियों के कल्याण हेतू सुबह- से लेकर शाम क्षेत्रपाल भूतनाथ देवता के मंदिर में पूजा-पाठ किया जायेगा वहीं गांव की महिलाएं , पुरुष बच्चे भजन कीर्तन कर भक्तिरस में डूबे हुए हैं ।पूरे गांव का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है ।क्ष इस क्षेत्रपाल देवता की सीमा में गाववासी रहते हैं ।वह गांव वालों की दुःख व्याधि सहित तमाम प्राकृतिक आपदाओं से रक्षा करता है।

उनके कल्याणार्थ हर कार्य करता है । अपनी शक्ति से भक्तों को ईनाम देता है तथा दुष्टों को दण्ड देता है ,साथ ही गांव की सीमाओं ,फसलों की रक्षा करता है । ग्रामीण भी समय समय पर क्षेत्रपाल देवता की रोट ,चढ़ाकर और ,पूरी पकोड़ी बनाकर पूजा करते रहते हैं ।।इस अवसर पर उप प्रधान भुपेंद्र भण्डारी ,मुरली सिंह भण्डारी ,लखपत राणा , विपिन किमोठी , मोहित राणा , मुकेश राणा ,बालेन्द्र सिंह राणा , देवेन्द्र नेगी , मुकेश नेगी ,राजभर भण्डारी , ब्रिजेन्द्र सिंह राणा क्ष, देवेन्द्र सिंह राणा , रघुवीर नेगी , रामेश्वर किमोठी , जगदीश किमोठी , रमेश किमोठी ,संजय किमोठी , मायाराम किमोठी , अनुसुइया प्रसाद किमोठी , कुंवर सिंह राणा गोविंद सिंह, ब्रह्मानंद किमोठी , भण्डारी ,कुंवर सिंह भण्डारी , हर्षवर्धन राणा ,अनूप राणा ,अंशुल नेगी ,अबबल सिंह राणा ,,रश्मी देवी राणा ,अंजना देवी राणा ,गोदामबरी देवी ,लक्ष्मी देवी ,मनोरमा भण्डारी ,गगोत्री देवी , सुरेन्द्र सिंह नेगी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page