विकासखंड पोखरी की क्षेत्र पंचायत सदस्य किरन देवी का तीसरा बच्चा होने का मामला आया सामने

(राजेश्वरी राणा)पोखरी ।

विकास खण्ड के तहत क्षेत्र पंचायत सदस्य रौता किरन देवी का तीसरा बच्चा होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड के तहत रौता की क्षेत्र पंचायत सदस्य किरन देवी का तीसरा बच्चा होने का मामला सामने आया है ।जबकि पंचायती राज अधिनियम 2016 के अनुसार दो से अधिक बच्चे होने पर कोई भी प्रत्याशी चुनाव नहीं लड सकता है ।

किरन देवी ने चुनाव लड़ने से पहले दो बच्चे होने का शपथ पत्र दिया है । जबकि जन्म प्रमाणपत्र के अनुसार किरन देवी का तीसरा बच्चा 8 सितम्बर 2021 को पैदा हुआ है । जिससे किरन देवी की क्षेत्र पंचायत सदस्यता पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं । इससे पहले जिलासू की क्षेत्र पंचायत सदस्य सलमा बेगम के तीन बच्चे होने का मामला भी सामने आया है ।

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनुज तिवारी से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि रौता की क्षेत्र पंचायत सदस्य किरन देवी पत्नी प्रकाश के परिवार रजिस्टर में बड़े बेटे प्रिश ,बेटी प्रियाशी और सबसे छोटे बेटे प्रियाशू सहित तीन बच्चों के नाम दर्ज हैं । वहीं खण्ड विकास अधिकारी पन्ना लाल आर्य से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी ,

तथा मामले से उच्चाधिकारियों को सूचित किया जायेगा ।ए डी ओ पंचायत संजय कुमार शांडिल्य का कहना है कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी ।

Share

You cannot copy content of this page