अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग और नव ज्योति महिला कल्याण सस्थान गोपेश्वर ने ग्रामीणों को दी माइक्रोप्लान से वनीकरण की जानकारी

राजेश्वरी राणा/ केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज पोखरी।

आज ग्राम पंचायत काण्डई बजेठा में अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग गोपेश्वर पोखरी रेंज और नव ज्योति महिला कल्याण सस्थान गोपेश्वर के द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक कर माइक्रोप्लान के अंतर्गत वन पंचायत के माध्यम से आयोजित वाले वनीकरण के कार्यों की ग्रामीणों को जानकारी दी गयी ।

माइक्रोप्लान के के अन्तर्गत वनकीकरण,चेक डेम ,धारा सौन्दर्यकरण सहित तमाम कार्यों की जानकारी दी गयी ।नव ज्योति महिला कल्याण सस्थान गोपेश्वर के सचिव महानंद विष्ट ने माइक्रोप्लान के तहत गांवों में होने वाले वनीकरण के कार्यों की जानकारी दी तथा ग्रामीणों से सुझाव भी मांगे ।

वहीं अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग पोखरी रेंज के वन दरोगा ने ग्रामीणों को विभाग द्वारा किये जाने वाले वनीकरण के कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि माइक्रोप्लान के अंतर्गत गांव की वन पंचायत भूमि में वनीकरण का कार्य किया जायेगा साथ ही भूस्खलन वाले क्षेत्रो में वन भूमि की सुरक्षा हेतू चेक डेमो का निर्माण कार्य किया जायेगा ,

ग्राम पंचायतों के अंतर्गत धारो और जल स्रोतो का सौंदर्य का लड़का कार्य भी किया जाएगा जिसमें सभी ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है। बैठक में बन दरोगा अमित भण्डारी,वन पंचायत सरपंच महिपाल सिंह बासकडी,ग्राम प्रधान महावीर बासकडी, कुंवर सिंह बासकडी,पवन बासकडी, विमला देवी,रिंकी देवी,जयंती देवी,विमला देवी,पूर्ण सिंह बासकडी , सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page