महाविद्यालय पोखरी में “माटी को नमन वीरों का वंदन” कार्यक्रम हुवा आयोजित
(राजेश्वरी राणा)पोखरी । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत “माटी को नमन वीरों का वंदन” कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती अरुणा वर्तवाल पत्नी शहीद जगवीर सिंह वर्तवाल , सेवानिवृत्त कर्नल डी एस वर्तवाल , सुबेदार मेजर सत्येन्द्र सिंह बुटोला , कैप्टेन नन्दन सिंह पंवार , द्वारा दीप प्रज्वलित और एन.एस.एस. स्वयंसेवकों द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया।
इसके बाद स्वयंसेवकों द्वारा मुख्य अतिथियों का बैज अलंकरण कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं मेरी माटी मेरा देश अभियान की रूपरेखा डॉ. आरती रावत कार्यक्रम अधिकारी एन.एस.एस. द्वारा रखी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्नल डी.एस. बर्त्वाल ने अपनी सैन्य सेवा काल के अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया गया।
सूबेदार मेजर सतेन्द्र सिंह बुटोला ने कहा कि स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को भारतीय सेना में भर्ती होने की प्रेरणा देकर कहा कि उनमें अभी से देश सेवा का जज्बा होना चाहिए , कैप्टन नंदन सिंह पंवार द्वारा अपने सेवाकाल में श्रीलंका, नागालैंड, सियाचिन के अनुभवों को छात्र-छात्राओं से साझा किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वर्तमान में छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता का महत्व समझाया। डॉ. संजीव कुमार जुयाल ने भारत छोड़ो आंदोलन एवं स्वतंत्रता संग्राम पर उद्बोधन दिया।
हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ एन.के. चमोला ने देश भक्ति कविताओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं को देश प्रेम के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर वीर नारी एवं पूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मानवेंद्र असवाल द्वारा वतन पर जान न्योछावर का फर्ज पूरा करता है, स्वरचित कविता का पाठ किया। स्वयंसेवी दीपा, चेष्टा, कंचन, साक्षी , प्रियंका, हिमानी, प्रिया, काजल,विभूति ने देशभक्ति गीत , कु. युक्ति ने देश मेरा रंगीला गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सम्मिलित सभी व्यक्तियों द्वारा हाथ में माटी लेकर पंच प्रण की शपथ ली गई।
इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ राजेश भट्ट, डॉ आयुष वर्तवाल , डॉ प्रवीण मैठाणी व समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र संघ अध्यक्ष अंकित चौधरी, प्रियांशु, मयंक राणा, सौरभ बर्त्वाल, मानसी, दीक्षा बर्त्वाल एवं एन.एस.एस. के स्वयंसेवी छात्र छात्राएं मौजूद थे ।