सीएचसी पोखरी में डाक्टरों सहित फार्मासिस्टों का टोटा

राजेश्वरी राणा/ केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज पोखरी।प्रमुख प्रीती भण्डारी, ज्येष्ठ प्रमुख पूरण नेगी, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ,भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत, कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी,कुंवर सिंह चौधरी, भाजपा नगर अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा, कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुबेदार मातवर नेगी, कांग्रेस विधिः प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र वर्तवाल,फतेराम सती , नागभूमि टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि 72 ग्राम सभाओं और एक नगर पंचायत क्षेत्र की जनता के लिए स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए पोखरी में सीएचसी तो खोला गया है ।

लेकिन यहां पर फिजिशियन,सर्जन, दंत रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, अल्ट्रासाउंड मशीन, फार्मेसिस्ट ,और लैब टैक्नीशियन का टोटा होने से लोगों को सीएचसी का भरपूर लाभ नहीं मिल पा रहा है । इतने बड़े सीएचसी में विशेषज्ञ डाक्टरों फिजिशियन,सर्जन,दत रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, सहित अल्ट्रासाउंड मशीन का होना बहुत जरूरी है ।साथ ही मात्र एक फार्मेसिस्ट के तैनात होने से दवा वितरण सहित सीएचसी के अन्य कार्यो में परेशानी हो रही है ,वही लैब तकनीशियन नहीं होने से भी महत्वपूर्ण जांचें नहीं हो पा रही हैं ।

अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं होने से बड़ी बड़ी बीमारियो का पता नहीं लग पा रहा है ।जिस कारण लोगों को अपने ईलाज के सहित महत्वपूर्ण बीमारियों की जांच के लिए कर्णप्रयाग,श्रीनगर गोपेश्वर , देहरादून जाना पड़ रहा है । जिससे लोगों का समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है ।और गरीब आदमी अपने ईलाज से वंचित रह जाता है ।

लिहाजा जनहित में सीएचसी पोखरी में फिजिशियन,सर्जन,दतरोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, फार्मेसिस्ट,लैब तकनीशियन की नियुक्ति कर अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाई जाय जिससे यहां की क्षेत्रीय जनता को इलाज के लिए वाहर नहीं जाना पड़े और सीएचसी पोखरी में में ही उनको स्वास्थ्य लाभ मिल सके ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page